‘अंग्रेज़ी नहीं आती तो विदेशी मीडिया में देश का मजाक मत उड़वाओ’, PAK सांसद ने ख्वाजा आसिफ को सुनाई खरी-खरी – Pakistan MP Zartaj Gul reprimanded Khawaja Asif If do not know English then do not go foreign media and make fun of country ntc

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के मंत्री अपने घर में भी बेइज्जती का सामना कर रहे हैं. दरअसल, पाकिस्तान की सांसद जरताज गुल ने PAK के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ की भरी संसद में भारी बेइज्जती कर दी. अगर उन्हें अंग्रेज़ी नहीं आती तो वे अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जाकर क्यों बोलते हैं? अपने देश का मज़ाक उड़ाते हैं, ऐसा करके वह भारत और मोदी की मदद कर रहे हैं.
गुल ने कहा कि हमारे रक्षामंत्री (ख्वाजा आसिफ) गैर-जिम्मेदार हैं, वे अंतरराष्ट्रीय मीडिया में जाकर देश की फज़ीहत करवा रहे हैं. इतना ही नहीं, गुल ने पाकिस्तान के रक्षामंत्री को संसद के पटल पर ट्रोल तक कह डाला. उन्होंने कहा कि उन्हें मीडिया में जाने का बहुत शौक़ है लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि वे क्या बोल रहे हैं.
यहां देखें VIDEO…