India Pakistan News Live Updates Indian Army Military Strikes Pok Pakistan Shelling Loc Uri Details In Hindi – Amar Ujala Hindi News Live

04:31 AM, 10-May-2025
जम्मू से दिल्ली के लिए विशेष ट्रेनें
उत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए 9 मई को जम्मू क्षेत्र से दिल्ली के लिए तीन विशेष ट्रेनों का संचालन किया। अधिकारियों के अनुसार विशेष सुपरफास्ट ट्रेन (04620) शुक्रवार शाम को जम्मू तवी से 19:10 बजे रवाना हुई और शनिवार तड़के 04:00 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। शुक्रवार सुबह जम्मू से स्पेशल ट्रेन (04612) सुबह 9ः40 बजे चलाई गई जो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर रात करीब नौ बजे पहुंची।
04:10 AM, 10-May-2025
अखनूर में पूरी तरह से ब्लैकआउट
अखनूर में पूरी तरह से ब्लैकआउट लागू कर दिया गया है। धमाकों और सायरन की आवाजें सुनी जा सकती हैं।
#WATCH | Jammu & Kashmir | A complete blackout has been enforced in Akhnoor. Explosions and sirens can be heard.
(Visuals deferred by an unspecified time) pic.twitter.com/aWtA1C5Ob3
— ANI (@ANI) May 9, 2025
02:45 AM, 10-May-2025
नौशेरा, पुंछ और कुपवाड़ा में गोलीबारी
नौशेरा, पुंछ और कुपवाड़ा में पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी की जा रही है। भारतीय सेना दुश्न के हमले का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।
02:08 AM, 10-May-2025
जामिया ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए प्रवेश परीक्षाएं पुनर्निर्धारित कीं
जामिया मिलिया इस्लामिया ने जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए 10 और 11 मई को होने वाली अपनी प्रवेश परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित किया है। शुक्रवार को विश्वविद्यालय ने एक बयान में कहा कि जामिया जम्मू-कश्मीर के छात्रों के लिए 10-11 मई, 2025 को आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं को पुनर्निर्धारित करने की घोषणा करता है। यह निर्णय मौजूदा स्थिति और छात्रों की भलाई को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न कार्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाएं 26 अप्रैल को शुरू हुईं और 31 मई तक समाप्त होने वाली हैं। कुछ कार्यक्रमों के लिए परीक्षाएं 10 और 11 मई को निर्धारित हैं।
01:28 AM, 10-May-2025
जम्मू क्षेत्र के 5 सीमावर्ती जिलों में लोगों को निकालने का काम जारी
पाकिस्तान की सीमा से लगे जम्मू क्षेत्र के कम से कम पांच जिलों से लोगों को निकाला जा रहा है, क्योंकि सीमा पार से लगातार गोलाबारी हो रही है। इसमें अब तक 18 लोगों की मौत हो गई है और करीब 60 लोग घायल हुए हैं। अब तक हजारों लोगों को राहत शिविरों में सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी और मंत्री सतीश शर्मा के साथ जम्मू, राजौरी और सांबा जिलों में राहत शिविरों का दौरा किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा विस्थापित परिवारों को आश्वस्त किया।
12:44 AM, 10-May-2025
जम्मू सेक्टर में जोरदार जवाबी कार्रवाई
Indian Army is retaliating strongly opposite the Jammu sector in view of the drone attacks on Indian cities by the Pakistan Army along the Line of Control (LoC) and International Border (IB): Defence sources pic.twitter.com/JvmsDad7iL
— ANI (@ANI) May 9, 2025
12:36 AM, 10-May-2025
India-Pakistan Tension Live : श्रीनगर समेत 15 ठिकानों पर सभी ड्रोन हमले नाकाम, अखनूर में पूरी तरह से ब्लैकआउट
भारत के पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच सीमा पर चल रही गोलीबारी का भारतीय सेना जमकर जवाब दे रही है। जम्मू कश्मीर के सीमाई इलाकों में पाकिस्तान की ओर से लगातार हो रहे हमलों के बीच भारतीय सेना ने पड़ोसी देश के कई ठिकानों को निशाना बनाया है।