#National

Rohit Sharma replacement – इंग्लैंड दौरे पर कौन होगा रोहित शर्मा की जगह ओपनर? यशस्वी जायसवाल की जगह पक्की, केएल राहुल समेत ये दो बड़े दावेदार – Rohit Sharma replacement after retirement as opener on India England tour 2025 Yashasvi Jaiswal place confirmed KL Rahul Abhimanyu Easwaran Sai Sudharsan tspok

Spread the love


Rohit Sharma replacement as opener after Retiremrnt: ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा ने बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से र‍िटायरमेंट का ऐलान कर दिया है. 7 मई को उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की और रेडबॉल क्रिकेट को अलव‍िदा कह दिया. हालांकि वो वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में मैच खेलना जारी रखेंगे, जो उनका मजबूत पक्ष रहा है. 38 साल के रोहित शर्मा ने पिछले साल वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप जीतने के बाद टी-20 फॉर्मेट से से संन्यास ले लिया था. 

रोहित ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया- सभी को नमस्कार, मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं, व्हाइट बॉल जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आपका शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.

rohit

टेस्ट टीम में रोहित के डिप्टी जसप्रीत बुमराह ने पिछले सीजन में रोहित की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट मैचों में टीम की अगुआई की थी, लेकिन भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) चोटिल होने की संभावना को देखते हुए किसी तेज गेंदबाज को पूर्णकालिक कप्तानी नहीं सौंप सकता. ऐसे में कप्तानी को लेकर सवाल भी नेशनल सेलेक्टर्स को मंथन करना होगा. वहीं एक और सवाल यह भी है कि रोहित शर्मा लंबे अर्से से भारत के ल‍िए ओपन‍िंग कर रहे थे, ऐसे में उनकी जगह कौन ओपनर होगा. 

भारतीय टीम जब प‍िछले साल नवंबर में ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर गई थी तो रोहित शर्मा के पैटरन‍िटी लीव पर होने के कारण न‍ियम‍ित ओपनर यशस्वी जायसवाल संग केएल राहुल ने ओपन‍िंग की थी. बाद में केएल राहुल रोहित के वापस आने पर म‍िड‍िल ऑर्डर में खेलने लगे थे. उस दौरे पर ओपनर अभ‍िमन्यु ईश्वरन भी टीम में थे, लेकिन उनको खेलने का मौका नहीं मिला था. अब सवाल है कि रोहित के जाने के बाद उनकी पोजीशन पर कौन आ सकता है. 

केएल राहुल के अलावा अभिमन्यु  ईश्वरन, साई  सुदर्शन बतौर टेस्ट ओपनर विकल्प हैं. आईपीएल में शानदार फार्म में चल रहे सुदर्शन का आईपीएल में भी प्रदर्शन शानदार रहा है. उन्होंने इस सीजन में अब तक आईपीएल में 11 मैचों में 509 रन बनाए हैं. साई सुदर्शन ऑस्ट्रेल‍ियाई दौरे पर भारतीय ए टीम के साथ भी गए थे. 

यशस्वी जायसवाल का रहा है जोरदार फॉर्म 
यशस्वी जायसवाल की बात की जाए तो जब से उन्होंने डेब्यू किया है वह लगातार भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में ओपनिंग पोजीशन पर ही खेल रहे हैं. वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कई शानदार और रिकॉर्ड तोड़ पारियां भी खेल चुके हैं.

जायसवाल ने अपने डेब्यू टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ शानदार शतकीय पारी भी खेली थी. जायसवाल ने अपना डेब्यू मुकाबला जुलाई 2023 में खेला था, जहां उन्होंने 171 रन बनाए थे. जायसवाल ने अब तक भारत के लिए 19 टेस्ट मैच खेले हैं, जहां उनके नाम 36 पारियों में 1798 रन हैं. इस दौरान उनका एवरेज 52.88 और स्ट्राइक रेट 65.66 है. उनके नाम कुल 4 शतक और 10 अर्धशतक है.

केएल राहुल का भी है शानदार अनुभव 
केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भारत के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आए थे. उन्होंने भारत के लिए 48 टेस्ट मैच की 83 पारियों में ओपनिंग करते हुए 2803 रन बनाए हैं. जबकि उन्होंने ओवरऑल 58 टेस्ट मैच खेले हैं, इसकी 101 पारियों में उन्होंने 3257 रन जड़े हैं.

रोहित का इंटरनेशनल क्रिकेट कर‍ियर 
रोहित शर्मा के 11 साल के लंबे टेस्ट करियर का अंत हो गया है. रोहित ने 67 टेस्ट खेले, जिनमें से 24 टेस्ट में उन्होंने कप्तानी की. उन्होंने 12 शतकों और 18 अर्धशतकों सहित 40.57 की औसत से कुल 4301 रन बनाए. रोहित ने टेस्ट में 88 छक्के और 473 चौके लगाए. रोहित साल 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ नागपुर में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले थे, लेकिन उस मुकाबले में टॉस से कुछ क्षण पहले उन्हें एक अजीब चोट लग गई.

इसके बाद उनका टेस्ट डेब्यू तीन साल बाद हुआ. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2013 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर अपने डेब्यू टेस्ट पर शतक बनाया. मुंबई में अपने अगले टेस्ट में उन्होंने एक और शतक बनाया. वहीं, रोहित ने आखिरी टेस्ट मैच 26 दिसंबर 2024 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला था. रोहित शर्मा ने अब तक 273 वनडे में 48.77 की औसत से 11168 रन बनाए हैं. उन्होंने 32 शतक और 58 अर्धशतक जमाए हैं.रोहित के 67 टेस्ट मैचों में 40.58 की औसत से 4301 रन हैं, जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं.  159 टी-20 इंटरनेशनल में 29.73 की औसत से उन्होंने 6868 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 शतक 32 अर्धशतक निकले हैं.  रोहित शर्मा ने पिछले टी20 वर्ल्ड कप में भारत को चैम्प‍ियन बनाने के बाद इस प्रारूप से र‍िटायरमेंट ल‍िया था. 





Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

onobet online