Pbks Vs Dc Ipl Live Score: Punjab Kings Vs Delhi Capitals Today Ipl Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

08:30 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: पंजाब की पारी शुरू
पंजाब की पारी शुरू हो चुकी है। प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या क्रीज पर मौजूद हैं।
08:20 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, अजमतुल्लाह उमरजई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विजयकुमार विशाक, हरप्रीत बराड़, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे, यश ठाकुर।
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, माधव तिवारी, मिचेल स्टार्क, दुष्मंथा चमीरा, कुलदीप यादव, टी नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: आशुतोष शर्मा, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, मुकेश कुमार, विप्रज निगम, त्रिपूर्ण विजय।
08:17 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: पंजाब ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी
पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उन्होंने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग 11 में कोई बदलाव नहीं किया है। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि विप्रज निगम की जगह माधव तिवारी को मौका दिया है।
08:05 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: अंपायर ने किया मैदान का निरीक्षण
अंपायर्स ने मैदान का निरीक्षण कर लिया है। 8:15 बजे टॉस होगा जबकि 8:30 बजे मुकाबले की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
07:39 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: धर्मशाला में बारिश रुकी
धर्मशाला में बारिश रुक गई है। थोड़ी देर में टॉस हो सकता है। ग्राउंड स्टाफ फिलहाल मैदान को सुखाने में लगे हैं। आठ बजे अंपायर्स मैदान का निरीक्षण करेंगे।
07:02 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: धर्मशाला में बारिश से टॉस में देरी
भारतीय सेना ने अपने कौशल और पराक्रम से 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की। इसके लिए गुरुवार को आईपीएल मैच से बीसीसीआई ने सम्मान समारोह का आयोजन किया। इसमें मशहूर गायक बी प्राक ने देशभक्ति गीतों से भारतीय सेना का मनोबल बढ़ाया और उन्हें धन्यवाद दिया। बता दें कि, धर्मशाला में अभी बारिश हो रही है जिसकी वजह से टॉस में देरी हो रही है।
06:45 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: धर्मशाला में दिल्ली का पंजाब से चार बार हुआ सामना
06:44 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: 2023 में आखिरी बार इस मैदान पर भिड़े
करीब दस साल बाद धर्मशाला स्टेडियम में 17 मई 2023 को पंजाब किंग्स और दिल्ली की भिड़ंत हुई थी। इसमें दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पंजाब किंग्स को 15 रनों से पराजित कर धर्मशाला में अब तक खेल चार मुकाबलों में दो-दो की बराबरी कर ली थी। अब आठ मई को फिर से पंजाब और दिल्ली में टक्कर होगी।
06:43 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: पंजाब से दिल्ली का सामना
धर्मशाला में 15 मई 2011 को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला मुकाबला खेला गया था। इसमें पंजाब ने दिल्ली पर 29 रनों से जीत दर्ज की। इसके बाद 19 मई 2012 को धर्मशाला में खेले आईपीएल मैच में दिल्ली ने दस गेंद शेष रहते हुए पंजाब को छह विकेट से पराजित किया था। 16 मई 2013 को खेले मैच में पंजाब ने दिल्ली को 7 रनों से पराजित किया था।
06:42 PM, 08-May-2025
PBKS vs DC Live Score: धर्मशाला में पांचवीं बार आमने-सामने होगी पंजाब और दिल्ली
पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीमें 8 मई को धर्मशाला में 5वीं बार आमने-सामने होंगी। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ में जाने के लिए जीत जरूरी है। धर्मशाला में अब तक पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच चार मुकाबले खेले गए हैं। दोनों टीमों ने दो-दो मुकाबले जीते हैं। इस समय दोनों ही टीमें जीत की लय में चल रही हैं।