Kkr Vs Csk Ipl Live Score: Kolkata Knight Riders Vs Chennai Super Kings Today Ipl Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

08:10 PM, 07-May-2025
KKR vs CSK Live Score: केकेआर ने 71 पर गंवाए तीन विकेट
केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। उन्होंने 71 के स्कोर पर तीन विकेट गंवा दिए हैं। रहमनुल्लाह गुरबाज 11, सुनील नरेन 26 और अंगकृष रघुवंशी एक रन बनाकर आउट हो गए। अब क्रीज पर अजिंक्य रहाणे और मनीष पांडे मौजूद हैं।
08:09 PM, 07-May-2025
KKR vs CSK Live Score: केकेआर की पारी शुरू
केकेआर की पारी शुरू हो चुकी है। रहमनुल्लाह गुरबाज और सुनील नरेन क्रीज पर मौजूद हैं।
07:06 PM, 07-May-2025
KKR vs CSK Live Score: दोनों टीमों की प्लेइंग 11
चेन्नई सुपर किंग्स: आयुष म्हात्रे, उर्विल पटेल, डेवोन कॉनवे, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, रविचंद्रन अश्विन, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जेमी ओवरटन, दीपक हुड्डा।
कोलकाता नाइट राइडर्स: रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मोइन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: हर्षित राणा, अनुकूल रॉय, लवनिथ सिसौदिया, एनरिक नॉर्त्जे, मयंक मारकंडे।
07:02 PM, 07-May-2025
KKR vs CSK Live Score: कोलकाता ने जीता टॉस, चुनी बल्लेबाजी
कोलकाता ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। कप्तान अजिंक्य रहाणे ने बताया कि उन्होंने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। उपकप्तान वेंकटेश अय्यर की जगह मनीष पांडे आए हैं। वहीं, सीएसके ने दो बदलाव किए हैं। कप्तान धोनी ने कहा कि डेवोन कॉनवे और उर्विल पटेल को सैम करन और शेख रशीद की जगह मौका मिला है।
06:42 PM, 07-May-2025
KKR vs CSK Live Score: रसेल से फिर आस
सीएसके के बाद कोलकाता को हैदराबाद और आरसीबी के खिलाफ उनके घरेलू मैदान पर खेलना है। ये मैच आसान नहीं होंगे। कोलकाता ने पिछले मुकाबले में राजस्थान पर एक रन से जीत दर्ज की थी। अजिंक्य रहाणे की टीम जीत की लय को कायम रखना चाहेगी। केकेआर के आंद्रे रसेल ने राजस्थान के खिलाफ सत्र का पहला अर्धशतक जड़ा। रसेल अगले तीन मैचों में भी पिछले मैच की तरह खेले तो कुछ भी हो सकता है।
06:42 PM, 07-May-2025
KKR vs CSK Live Score: केकेआर को जीतने होंगे बाकी तीन मैच
चेन्नई सुपर किंग्स के पास अब खोने के लिए कुछ नहीं है, लेकिन वह दूसरी टीमों का समीकरण जरूर बिगाड़ सकती है। टीम इस मैच में अधिक स्वच्छंद होकर खेलेगी। वहीं, केकेआर को प्लेऑफ के लिए बाकी बचे तीनों मैच में जीत हासिल करनी होगी। कोलकाता नाइटराइडर्स के अभी 11 अंक हैं और अगले तीनों मैच में जीतने पर उसके 17 अंक हो जाएंगे। तीन मैच जीतकर भी कोलकाता प्लेऑफ पहुंचेगा या नहीं, यह भी अभी पक्का नहीं है।
06:41 PM, 07-May-2025
KKR vs CSK Live Score: कोलकाता में मिल सकता है धोनी को समर्थन
कोलकाता ऐसा शहर है, जिससे धोनी के करीब संबंध हैं। उनकी ससुराल पक्ष के लोग इसी शहर में रहते हैं और उन्होंने जूनियर क्रिकेट में अपना अधिकतर समय इसी शहर में बिताया है। ऐसे में बुधवार को दिन इस 43 वर्षीय खिलाड़ी और उनके प्रशंसकों के लिए भावनात्मक हो सकता है। चेन्नई की टीम पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से दो रन से हार गई थी। धोनी ने इस मैच में आठ गेंद पर 12 रन बनाए लेकिन वह अंतिम ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हो गए जिससे चेन्नई की टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाई थी। धोनी ने मैच के बाद हार की जिम्मेदारी ली थी।
06:41 PM, 07-May-2025
KKR vs CSK Live Score: धोनी पर रहेंगी नजरें
पांच बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से भले ही बाहर हो चुकी है, लेकिन उनके कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का जलवा पहले की तरह बरकरार है। खासतौर पर बात कोलकाता की हो तो उन पर धोनी का बुखार चढ़ते देर नहीं लगती है। फिर क्रिकेट प्रेमियों के दिमाग में इस बार यह बात घर कर गई है कि ओनी का यह अंतिम आईपीएल हो सकता है और उनका यह इंडन गार्डन पर अंतिम मुकाबला होगा। यही कारण है कि कोलकाता नाइट राइडर्स और सीएसके के बीच होने वाले मुकाबले में इंडन गार्डन पीले रंग में रंग सकता है।
06:37 PM, 07-May-2025
KKR vs CSK Live Score: केकेआर को 71 पर तीसरा झटका, अंगकृष रघुवंशी एक रन बनाकर आउट; नूर को मिली दूसरी सफलता
IPL Live Cricket Score, KKR vs CSK Indian Premier League 2025 : नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग टमें आपका स्वागत है। आज आईपीएल 2025 का 57वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा। इस मैच में गत विजेता केकेआर की नजर सीएसके को हराकर प्लेऑफ की अपनी उम्मीदों को बल देने पर होंगी।