#Big News

Cm Nitish Kumar Congratulated Pm Modi After India Operation Sindoor Tejashwi Yadav Statement India Pakistan – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


पाकिस्तान के अंदर 100 किलोमीटर घुसकर आतंकवादियों के नौ ठिकानों को ध्वस्त करने की भारत की तीनों सेना की संयुक्त कार्रवाई पर बिहार में खास से लेकर आम तक खुशी का इजहार कर रहा है। आम लोगों ने सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक ऑपरेशन सिंदूर के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर गौरवपूर्ण बातें लिखीं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर अपनी बातें शेयर करते हुए लिखा- “भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है।”

Trending Videos

यह खबर भी पढ़ें –Bihar: युद्ध की मॉक ड्रिल यहां नहीं, मगर भारी तादाद में पुलिस की तैनाती; गोपालगंज में हत्या से तनाव इतना बढ़ा

विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव आगे आए

तेजस्वी यादव ने भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई को पाकिस्तान के खिलाफ मुंहतोड़ जवाब दिए जाने के भारत सरकार के स्टैंड का समर्थन किया है। तेजस्वी यादव ने कहा कि भारत के लोग हमेशा से अहिंसा और सत्य की राह पर चलने वाले लोग हैं। भारत ने कभी भी आतंकवाद या अलगावाद को बर्दाश्त नहीं किया है। भारतीय सेना हमेशा सिंदूर की रक्षा करती रही है। यही कारण है कि पहलगाम की घटना के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया है।

यह खबर भी पढ़ें –India Mock Drill : हमले से पहले करें मॉक ड्रिल, डीएम और एसपी ने दिए निर्देश; बताया-क्या करें क्या न करें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या लिखा?

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी बात रखी। उन्होंने लिखा- “जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान ऑक्यूपाइड कश्मीर में आतंकवादियों के 09 ठिकानों को निशाना बनाया है। आतंकवाद के विरूद्ध पूरा देश एकजुट है। भारतीय सेना के साहस और पराक्रम पर पूरे देश को गर्व है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व पर हम सभी को अटूट विश्वास एवं गर्व है। जय हिंद।”

छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं, यह बता दिया हमने: विजय सिन्हा

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा- “आज हर मां भारती की संतान गौरवान्वित हैं। पहलगाम में हुई बर्बरता का बदला आज भारत ने ले लिया है। आज देश के हर आदमी के मन-मस्तिष्क में एक ही नारा गूंज रहा- जय हिंद, जय हिंद की सेना। हमारी सेना ने पाकिस्तान के आम आदमी को क्षति नहीं पहुंचाई है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना, भारत सरकार और विशेष रूप से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को हृदय से बधाई, शुभकामनाएं! आपने जो कहा, वह कर दिखा दुनिया को बता दिया कि छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं।

सिंदूर बचाने का काम करती रही है सेना: सम्राट चौधरी

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी कहा- “मैं भारतीय सेना को सैल्यूट करना चाहता हूं। आज जिस प्रकार से ऑपरेशन सिंदूर की सफलता मिली है और जिस प्रकार से आतंकवादियों के ठिकाने पर पाकिस्तान में घुसकर मारने का काम भारतीय सेना ने किया है, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पूरे भारत के लोगों को बधाई देना चाहता हूं। भारत की बहनों का सिंदूर बचाने का काम लगातार भारत की सेना कर रही है। सिंदूर ऑपरेशन के माध्यम से पाकिस्तान को करारा जवाब मिला है।”

जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और मंत्री अशोक चौधरी ने कहा- गर्व है

जनता दल यूनाईटेड के कार्यकारी अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने सोशल मीडिया पर ऑपरेशन सिंदूर का प्रतीक शेयर किया और सेना के प्रति सम्मान जताया। उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना और देश के प्रधानमंत्री से यही उम्मीद थी। देश ने आतंकियों के मंसूबों पर करारा प्रहार किया है। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा- “यह भारत की आत्मरक्षा का स्ट्राइक है। यह भारत के लोगों की भावना का स्ट्राइक है। भारत की इच्छाशक्ति का स्ट्राइक है। पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना जरूरी था। हम हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री के जज्बे को सलाम करते हैं।”

पप्पू यादव बोले- अब POK पर कब्जा करने का समय

कांग्रेस में शामिल होने के बाद लोकसभा चुनाव में निर्दलीय जीते पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने दो कदम आगे बढ़कर कहा कि अब समय सही है कि POK पर हमें कब्जा कर लेना। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर को हम सलाम करते हैं। अब पाक के कब्जे से कश्मीर को छुड़ाकर भारत में मिलाने का समय आ गया है। पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा- “हमारी सेना 24 घंटे में POK को भारत में मिला देगी, बेमिसाल भारतीय सेना को सलाम, झंडा ऊंचा रहे हमारा!”

कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बोले- सेना ने कमाल कर दिया

बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद कांग्रेस के अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि “भारतीय सेना ने सबक सिखाया है कि कोई भी आतंकी संगठन अगर आंख उठाने की कोशिश करेगा तो उसका यही हश्र होगा। आज हर भारतीय यह देख रहा है कि हमारी सेना ने क्या कमाल किया है! अगर पाकिस्तान हमले की कोशिश करेगा तो मिट्टी में मिल जाएगा, क्योंकि भारत हर क्षेत्र में पाकिस्तान से मजबूत है।”



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

analise de credito para pessoas que jogam cassino