देश के अलग-अलग हिस्सों में मॉकड्रिल और ब्लैकआउट, पटना-लखनऊ में बिजली आपूर्ति बंद – Mock drill Blackout in different parts of country power supply stopped in Patna ntc

बिहार समेत देशभर के कई हिस्सों में ब्लैक आउट शुरू हो गया. वहीं दिल्ली के वीवीआईपी क्षेत्र लुटियंस ज़ोन में रात 8 बजे से 8:15 बजे तक बिजली की आपूर्ति बंद रहेगी. यह कदम देशव्यापी नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल के हिस्से के रूप में उठाया जा रहा है. इस संबंध में नई दिल्ली नगर परिषद (NDMC) ने एक आधिकारिक बयान जारी किया है.
NDMC के एक अधिकारी ने कहा कि सभी निवासियों से अनुरोध है कि कृपया सहयोग करें और थोड़ी असुविधा को समझें. हालांकि, इस ब्लैकआउट ड्रिल से कुछ अहम स्थानों को छूट दी गई है. इनमें अस्पताल, डिस्पेंसरी, राष्ट्रपति भवन, प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO), मेट्रो स्टेशन और अन्य महत्वपूर्ण प्रतिष्ठान शामिल हैं. इन स्थानों पर बिजली आपूर्ति सामान्य रूप से जारी रहेगी.