Maharashtra Board HSC Result 2025: आज दोपहर 1 बजे जारी होगा महाराष्ट्र बोर्ड 12वी का रिजल्ट, इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे चेक – Maharashtra Board HSC 12th Result 2025 Today Online Marksheet Download Link will be active at 1 pm know how to Check amnr

Maharashtra Board HSC 12th Result 2025 Today: महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी 12वीं बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स के लिए खुशखबरी है. महाराष्ट्र बोर्ड आज दोपहर 1 बजे 12वीं के नतीजे घोषित करने जा रहा है. बोर्ड ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी दी है. साथ ही छात्रों को शुभकानाएं भी दी हैं.
इस साल करीब 15 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं ने महाराष्ट्र हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट (HSC) यानी 12वीं बोर्ड की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. बोर्ड परीक्षाएं 11 फरवरी से 18 मार्च तक आयोजित की गईं. परीक्षा दे चुके छात्रों को बेसब्री से अपना रिजल्ट का इंतजार था, जो आज खत्म होने वाला है.
महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं (एसएससी) रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा
महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं (एचएससी) रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक यहां मिलेगा
इन वेबसाइट्स पर चेक कर सकेंगे बोर्ड रिजल्ट
महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी 12वीं बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र नीचे बताई गई वेबाइट्स पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे-
mahresult.nic.in
mahahsscboard.in
Aajtak.in
results.digilocker.gov.in
Aajtak.in पर महाराष्ट्र बोर्ड रिजल्ट चेक करने का तरीका
स्टेप 1: आजतक की वेबसाइट https://aajtak.in/ पर जाएं.
स्टेप 2: होमपेज पर ‘बोर्ड रिजल्ट’ पर क्लिक करें.
स्टेप 3: यहां ‘महाराष्ट्र बोर्ड’ पर क्लिक करें.
स्टेप 4: अब ‘महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025’ या ‘महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025’ लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 5: यहां रोल नंबर डालने पर आपका बोर्ड रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
स्टेप 6: रिजल्ट चेक करके उसका प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख सकते हैं.
रिजल्ट जारी होने के बाद शुरू होगी ये विशेष प्रक्रिया
रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्रों को अपनी स्कोरकार्ड की जाँच करनी चाहिए. मूल मार्कशीट स्कूल से कुछ दिनों बाद मिलेगी. अगर नतीजों से संतुष्ट नहीं हैं, तो जून 2025 में पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं. फेल होने वाले छात्र जुलाई 2025 में सप्लीमेंट्री परीक्षा दे सकते हैं. छात्रों को सलाह है कि वे केवल आधिकारिक वेबसाइट पर भरोसा करें और फर्जी खबरों से बचें. रिजल्ट के बाद अपनी भविष्य की योजनाएं तैयार करें.