Australia: Anthony Albanese Is The First Leader To Become Prime Minister For The Second Time In 21 Years – Amar Ujala Hindi News Live


यह भी पढ़ें- Australia Election Result: एंथनी अल्बनीज दूसरी बार चुने गए ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री, पीएम मोदी ने दी बधाई

2 of 5
anthony albanese
– फोटो : PTI
इसे पहले 2004 में लिबरल पार्टी के जॉन हावर्ड लगातार दूसरी बार चुनाव जीते थे। वहीं, विपक्षी लिबरल-नेशनल गठबंधन के नेता पीटर डटन ने चुनाव में हार स्वीकार करते हुए कहा, हमने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, मैं इसके लिए पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करता हूं। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में हर तीन साल में चुनाव होते हैं। देश में 28 मार्च 2025 को संसद भंग कर दी गई थी। पिछली बार 2022 में हुए चुनाव में लेबर पार्टी को 77 और लिबरल-नेशनल गठबंधन को 58 सीटें मिली थीं। इस बार मुख्य मुकाबला प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज की लेबर पार्टी और विपक्षी नेता पीटर डटन के लिबरल-नेशनल गठबंधन के बीच था।

3 of 5
anthony albanese
– फोटो : PTI
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में भारत की तरह ही दो सदन हैं। ऊपरी सदन को सीनेट और निचले सदन को हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव्स कहा जाता है। निचले सदन में बहुमत पाने वाली पार्टी या गठबंधन का नेता ही प्रधानमंत्री बनता है। इसकी 150 सीटों के लिए शनिवार को वोटिंग हुई है। गिनती जारी है। निचले सदन के साथ ही ऊपर सदन की 76 में से 40 सीटों के लिए भी शनिवार को ही वोटिंग हुई। इस सदन में चुने गए सदस्यों का कार्यकाल 6 साल होता है। हर 3 साल में आधे सदस्य बदल जाते हैं।

4 of 5
anthony albanese
– फोटो : PTI
महंगाई से राहत दिलाने के लिए करूंगा काम : अल्बनीज
पीएम अल्बनीज ने कहा, मतदाताओं ने ऊंची कीमतों और आवास की कमी जैसी समस्याओं के बीच सरकार पर भरोसा जताया है। लोग जानते थे कि इनका कारण अंतरराष्ट्रीय असर था। मेरी पूरी कोशिश होगी कि नए कार्यकाल में मतदाताओं का भरोसा बनाए रखे हुए हैं। उन्हें उम्मीद है कि महंगाई और देश में बढ़ती आवास की समस्या के साथ तेज मुद्रा स्फीति से राहत दिलाऊंगा। उन्होंने कहा, मैं लोगों के भरोसे पर खरा उतरने के लिए काम करूंगा। मौजूदा सरकार को महामंदी की चुनौती से निपटना है। विशेषज्ञों के अनुसार ऑस्ट्रेलियाई निर्यातकों को 2022 में लेबर पार्टी के सत्ता में आने के बाद से हर साल 20 अरब ऑस्ट्रेलियाई डॉलर का नुकसान हो रहा है।

5 of 5
anthony albanese
– फोटो : PTI
ऑस्ट्रेलियाई चुनाव आयोग की ओर से पीएम अल्बनीज की जीत की घोषणा के बाद देश भर में लेबर समर्थकों ने जुलूस निकाला और अपने नेता के प्रति उत्साह जताया। सिडनी में जहां समर्थकों ने सड़कें जाम करके जीत का जश्न मनाया वहीं ब्रिस्बेन में विपक्षी नेता पीटर डटन के क्षेत्र में भी लेबर समर्थक सड़कों पर पार्टी का झंडा लेकर उतरे। हालांकि, लिबरल समर्थकों ने भी उम्मीद जताई है कि अगले तीन वर्षों में देश को महंगाई से मुक्ति मिल सकेगी।
संबंधित वीडियो