#National

चाय की दुकान पर लोहे की रॉड से हमला कर शख्स की हत्या, निजी रंजिश में रिश्तेदार ने ली जान – Four detained for beating 45 year old man to death in Baran Rajasthan lclk

Spread the love


राजस्थान के बारां जिले में शनिवार शाम एक चाय की दुकान पर चाय पी रहे 45 साल के व्यक्ति की लोहे की रॉड और डंडों से हमला कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रुण्डी गांव निवासी रामदयाल गुर्जर के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्या के आरोप में चारों हमलावरों को हिरासत में ले लिया है, जिनमें एक मृतक का रिश्तेदार भी शामिल है.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक मंगरोल थाना प्रभारी महेन्द्र मीणा ने बताया कि रामदयाल शनिवार शाम मंगरोल कस्बे में एक चाय की दुकान पर बैठा था, तभी चार नकाबपोश युवकों ने उस पर अचानक हमला कर दिया. उनके पास लोहे की रॉड और डंडे थे. हमलावर रामदयाल को गंभीर रूप से घायल कर मौके से फरार हो गए.

स्थानीय लोगों की मदद से रामदयाल को तुरंत मंगरोल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बारां जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन रात में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

रामदयाल के चचेरे भाई की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों रामावतार, रामनिवास, महावीर और सुरेश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. सभी आरोपी रुण्डी गांव के ही निवासी हैं.

शुरुआती जांच में सामने आया कि मृतक रामदयाल की शादी सुरेश के परिवार की एक महिला से हुई थी. शादी के बाद से दोनों परिवारों में आपसी मतभेद और तनाव बना हुआ था. सुरेश ने इसी रंजिश में साथियों के साथ मिलकर हमला किया.

पुलिस ने चारों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हमले की बात कबूल की है और पारिवारिक रंजिश को इसका कारण बताया है.

 



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

901 bet