IMF लोन पर सवाल, बलूचिस्तान-सिंध में बवाल, मुनीर के बयान पर दुनिया में निंदा

IMF लोन पर सवाल, बलूचिस्तान-सिंध में बवाल, मुनीर के बयान पर दुनिया में निंदा
पाकिस्तान को IMF से मिलने वाले संभावित सात अरब डॉलर को रोकने की मांग उठ रही है, ताकि इसका इस्तेमाल आतंकवाद के लिए न हो सके. कहा गया कि ‘सबको मालूम है कि जड़ तो पाकिस्तानी है’ और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को कार्रवाई करनी चाहिए. पाकिस्तान अंदरूनी तौर पर भी सिंध में पानी के बंटवारे, बलूचिस्तान और गिलगित में विरोध प्रदर्शन जैसी समस्याओं से जूझ रहा है.