#National

संभल के CO अनुज चौधरी का तबादला, ‘होली साल में एक बार, जुम्मा 52 बार’ वाले बयान की हुई थी खूब चर्चा – Sambhal CO Anuj Chaudhary transferred who came into the news after violence ntc

Spread the love


प्रदेश के संभल जिले में पिछले साल 24 नवंबर को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद से सुर्खियों में आए पुलिस अधिकारी सीओ अनुज चौधरी का तबादला कर दिया गया है. उन्हें संभल सर्किल से हटाकर अब चंदौसी सर्किल का सीओ बनाया गया है, जो संभल जिले का ही एक अन्य क्षेत्र है.

इस तबादले के तहत अब संभल सर्किल की कमान सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आलोक भाटी को सौंपी गई है जिन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है. यह बदलाव कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और स्थानीय संवेदनशीलता को ध्यान में रखते हुए किया गया है. हालांकि, इसे लेकर पुलिस विभाग की ओर से कोई आधिकारिक टिप्पणी सामने नहीं आई है.

यह भी पढ़ें: संभल सीओ अनुज चौधरी को पुलिस जांच में क्लीनचिट, होली और ईद पर दिए बयान को लेकर मिली राहत

सीओ अनुज चौधरी सिर्फ संभल की हिंसा को लेकर ही नहीं, बल्कि अपने एक बयान को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. उन्होंने एक बयान देते हुए कहा था, “होली साल में एक बार आती है, लेकिन जुम्मा (शुक्रवार की नमाज) तो 52 बार आता है.” उनके इस बयान को सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया और इसकी काफी आलोचना भी हुई थी.

विवादों और स्थानीय असंतोष को देखते हुए माना जा रहा है कि उनका तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक संतुलित कदम है. हालांकि, उन्हें जिले से बाहर नहीं भेजा गया है, जिससे यह संकेत मिलता है कि सरकार ने उन्हें पूरी तरह से जिम्मेदार नहीं ठहराया है.



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

appstake app