रूस के बम ने उड़ाई जपोरिजिया की बिल्डिंग, देखें दुनिया आजतक

रूस के बम ने उड़ाई जपोरिजिया की बिल्डिंग, देखें दुनिया आजतक
शांति की कोशिशों के बीच रूस ने यूक्रेन के जपोरिजिया शहर पर बम बरसाए. इस हमले में बिल्डिंग ध्वस्त हो गई. अटैक के बाद रेस्क्यू टीम ने लोगों को बिल्डिंग से बाहर निकाला. उनकी जान बचाई. वीडियो में दिख रहा है कि बिल्डिंग का ऊपर का हिस्सा उड़ गया. देखें दुनिया आजतक.