#National

Saharanpur Sarsawa Air Force Station sergeant Shot – सरसावा वायुसेना स्टेशन में ड्यूटी पर तैनात सारजेंट की गोली लगने से संदिग्ध मौत, सर्विस राइफल का इस्तेमाल, पुलिस कर रही हर एंगल से जांच – UP Saharanpur Sarsawa Air Force Station sergeant Shot Suspicious Death Service Rifle Investigation Police Crime ntcpvz

Spread the love


Saharanpur Sarsawa Air Force Station sergeant Shot Dead: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में सरसावा वायुसेना स्टेशन पर तैनात एक सारजेंट की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. पुलिस के मुताबिक, उसे उसकी सर्विस राइफल से गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौत हो गई. इस मामले में अभी तक कोई शिकायत पुलिस को नहीं मिली है.

पुलिस के मुताबिक, सरसावा एयर फोर्स स्टेशन, सरसावा पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आता है. हालांकि अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत उस थाने को नहीं मिली है, लेकिन पुलिस ने लाश की जांच और साक्ष्य जुटाने के लिए एक फोरेंसिक टीम को मौका-ए-वारदात पर पर भेजा है.

सहारनपुर के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने पीटीआई को बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि वायुसेना के एक सारजेंट को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया है. यह सूचना मिलने के बाद जब तक पुलिस पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज पहुंची, तब तक हवलदार ने दम तोड़ दिया था.

एसपी सागर जैन ने कहा कि मृतक सारजेंट की पहचान हरप्रीत सिंह (36) के रूप में हुई है. प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि जब उसे उसकी सर्विस राइफल से गोली मारी गई, तब वह ड्यूटी पर तैनात था. गोली उसके सिर के आर-पार हो गई.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि हरप्रीत सिंह को गंभीर हालत में पिलखनी स्थित मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. एसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

bbcwin online