Nia Investigation Reveals Pakistani Army And Isi Were Also Involved In Conspiracy Of Pahalgam Attack – Amar Ujala Hindi News Live

पहलगाम हमले की जांच कर रही एनआईए टीम को जांच में पता चला कि लश्कर ने आईएसआई और पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर पहलगाम के बायसरन में हुए आतंकी हमले की साजिश रची थी। दो हमलावर हाशमी मूसा उर्फ सुुलेमान और अली भाई उर्फ तल्हा पाकिस्तानी नागरिक हैं। ये पाकिस्तान में बैठे अपने सरगनाओं के लगातार संपर्क में थे और उनसे निर्देश ले रहे थे।

पहलगाम में आतंकी हमला
– फोटो : पीटीआई

Trending Videos