#Big News

Gt Vs Srh Ipl Live Score: Gujarat Titans Vs Sunrisers Hyderabad Today Ipl Match Scorecard Updates – Amar Ujala Hindi News Live

Spread the love


08:23 PM, 02-May-2025

GT vs SRH Live: गिल का पचासा

गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने 25 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया है। यह उनका आईपीएल में 25वां पचासा है। 10 ओवर की समाप्ति के बाद गुजरात का स्कोर एक विकेट पर 120 रन है। गिल के साथ जोस बटलर भी क्रीज पर मौजूद हैं।

08:18 PM, 02-May-2025

GT vs SRH Live: गुजरात का स्कोर 100 के पार

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात का स्कोर 100 रन के पार पहुंच गया है। गुजरात के लिए गिल और बटलर क्रीज पर मौजूद हैं। 

08:07 PM, 02-May-2025

GT vs SRH Live: सुदर्शन अर्धशतक से चूके

जीशान अंसारी ने साई सुदर्शन को आउट कर गुजरात टाइटंस को पहला झटका दिया है। सुदर्शन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और अर्धशतक के करीब थे, लेकिन दो रन से इससे चूक गए। सुदर्शन 23 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 48 रन बनाकर आउट हुए। गिल और सुदर्शन के बीच पहले विकेट के लिए 87 रनों की साझेदारी हुई। 

08:01 PM, 02-May-2025

GT vs SRH Live: गिल-सुदर्शन की शानदार साझेदारी

गिल और सुदर्शन ने गुजरात को मजबूत शुरुआत दिलाई है जिससे पावरप्ले के बाद टीम का स्कोर 80 रन के पार पहुंच गया है। गुजरात का स्कोर छह ओवर की समाप्ति के बाद बिना किसी नुकसान के 82 रन है। यह गुजरात का आईपीएल में पावरप्ले के सबसे बड़ा स्कोर है। साई सुदर्शन ने इसके साथ ही बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है और वह टी20 में सबसे तेजी से 2000 रन पूरे करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। सुदर्शन ने 54 पारियों में ऐसा किया। उनसे आगे सिर्फ शॉन मार्श हैं जिन्होंने 53 पारियों में टी20 में 2000 रन पूरे किए थे। 

07:45 PM, 02-May-2025

GT vs SRH Live: गुजरात की अच्छी शुरुआत

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात ने अच्छी शुरुआत की है और तीन ओवर बाद उसका स्कोर बिना किसी नुकसान के 36 रन हो गया है। गुजरात के लिए साई सुदर्शन और कप्तान शुभमन गिल क्रीज पर मौजूद हैं। 

07:32 PM, 02-May-2025

GT vs SRH Live: गुजरात की पारी शुरू

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। क्रीज पर कप्तान शुभमन गिल के साथ साई सुदर्शन उतरे हैं। सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। 

07:07 PM, 02-May-2025

GT vs SRH Live: दोनों टीमों की प्लेइंग-11

गुजरात टाइटंसः साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, शाहरुख खान, राशिद खान, आर साई किशोर, गेराल्ड कोएट्जे, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा। 

इम्पैक्ट प्लेयरः ईशांत शर्मा, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, अरशद खान, शेरफाने रदरफोर्ड। 

सनराइजर्स हैदराबादः अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, नीतीश कुमार रेड्डी, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी।

इम्पैक्ट प्लेयरः अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, ट्रेविस हेड, राहुल चाहर, वियान मुल्डर। 

07:01 PM, 02-May-2025

GT vs SRH Live: सनराइजर्स ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया है। गुजरात ने इस मुकाबले के लिए टीम में एक बदलाव किया है और करीम जनत की जगह गेराल्ड कोएट्जे को टीम में शामिल किया है। 

06:44 PM, 02-May-2025

GT vs SRH Live: गुजरात को गिल के जल्द ठीक होने की उम्मीद

गुजरात टाइटंस के नियमित कप्तान शुभमन गिल पीठ की मांसपेशियों में खिंचाव से उबर रहे हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह सनराइजर्स के खिलाफ उपलब्ध रहते हैं या नहीं। हालांकि, गुजरात के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी को उम्मीद है कि गिल जल्द इस चोट से उबर जाएंगे। हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल मैच से पहले नेट पर गिल की फिटनेस का सावधानीपूर्वक आकलन किया जाएगा। गिल 28 अप्रैल को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान फील्डिंग करने नहीं आए थे और उनकी जगह तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को उतारा गया था। राशिद खान उस मैच में कप्तान थे।

06:27 PM, 02-May-2025

GT vs SRH Live: शीर्ष तीन बल्लेबाजों पर निर्भर सनराइजर्स

हैदराबाद की टीम काफी हद तक अपने शीर्ष बल्लेबाजों पर निर्भर है। पिछले सीजन टीम शानदार फॉर्म में दिखी थी और इस सीजन भी उसने दो मैचों में पुरानी झलक दिखाई थी। सनराइजर्स के लिए चिंता की बात यह है कि वह अपनी निरंतरता बरकरार नहीं रख पा रही है और शीर्ष तीन बल्लेबाज अगर सस्ते में आउट हो रहे हैं तो उसका मध्यक्रम प्रभाव नहीं छोड़ पा रहा है। 



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *