Anil Kapoor Mother Passes Away: अनिल कपूर की मां निर्मल का हुआ निधन, गम में डूबा परिवार – Anil Kapoor mother Nirmal kapoor passes away at 90 family bollywood celebs mourn loss tmovp

बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर की मां निर्मल कपूर का निधन हो गया है. 2 मई 2025 को निर्मल ने अपनी आखिरी सांस ली. 90 साल की निर्मल कपूर उम्र से जुड़ी दिक्कतों का सामना कर रही थीं. उनके जाने से कपूर परिवार में शोक पसर गया है. निर्मल कपूर ने सितंबर 2024 को अपना 90वां जन्मदिन मनाया था. वो सोशल मीडिया पर भी कुछ वक्त तक एक्टिव थीं. उन्होंने अपने परिवार संग कुछ फोटोज शेयर की थीं.