#National

‘पत्नी से सच्ची मोहब्बत की, उसने मरने को…’ वीडियो बनाकर युवक ने खुद को मारी गोली – banda man fed up of wife living at her parents home killed himself with illegal gun lcltm

Spread the love


उत्तर प्रदेश के बांदा में एक युवक ने अपनी पत्नी से तंग आकर कट्टे से खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा कि उसकी पत्नी पिछले 2 माह से मायके में थी और ससुराल नहीं आ रही थी, जिसके चलते युवक मानसिक तनाव में था और उसने ये कदम उठा लिया.

मृतक ने मरने से पहले एक वीडियो बनाया, जिसमें उसने बताया कि ‘मेरी मौत का जिम्मेदार मेरी पत्नी, साला और सास हैं. मैंने अपनी पत्नी को सच्ची मोहब्बत कर हासिल किया था, लेकिन उसने मुझे मरने के लिए मजबूर कर दिया.’ वीडियो में उसने अपने भाइयों से माफी भी मांगी. उसने कहा कि ‘मेरे भाई मुझसे बहुत प्यार करते हैं. भाइयों, अब्बू और अम्मी को समझाना, मैं जल्द लौटकर आऊंगा. ऊपर वाले से दुआ करूंगा कि मुझे जल्दी से नीचे भेजो. मेरे मरने के बाद मेरे मां बाप और भाइयों को बिल्कुल भी परेशान न किया जाए. जो भी करना हो-  मेरी पत्नी, साले और सास को सजा दी जाए. इन्होंने मुझे मरने को मजबूर किया है. इन लोगो ने मेरी जिंदगी से खिलवाड़ किया है. मुझे बर्बाद कर दिया. मैंने पत्नी से सच्ची मोहब्बत की थी. इसलिए उसको छोड़ नही सकता, क्योंकि उसके बगैर जी नही सकता. मैं सबसे यही कहूंगा कि हम मर्दों के बारे में कुछ सोचो, इन झूठी औरतों के चक्कर मे घर के चिराग बुझ जाते हैं.’

घटना के बाद पुलिस के आलाधिकारी पुलिस टीमो के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए गए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. डीएसपी का कहना है कि पति पत्नी का विवाद चल रहा था. मौके पर फोरेंसिक टीम मौजूद है, जांच करके आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

मामला गिरवां थाना क्षेत्र के रीगा गांव का है जहां के रहने वाले हबीब का शव घर मे पड़ा मिला.  पुलिस के मुताबिक हबीब ने अवैध कट्टे से खुद को गोली मार ली है. उसकी पत्नी से उसका कई महीनों से विवाद चल रहा था. साथ ही एक मामला भी कोर्ट में चल रहा है, जिसके चलते पत्नी 2 माह से मायके में है. मृतक युवक मानसिक तनाव में रहता था और उसने डिप्रेशन में आकर खौफनाक कदम उठा लिया. मृतक घर में चार भाइयों में सबसे छोटा था और उसने अपने भाई की साली से शादी की थी. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
 



Source link

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

plataforma de jogos winmi