UP: शराब पीने से रोका तो गुस्साए बेटे ने पीट-पीट कर पिता को मार डाला – Elderly father killed by son over alcohol dispute in muzaffarnagar lclk

उत्तर प्रदेश के मुज़फ्फरनगर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शराब पीने से मना करने पर एक बेटे ने अपने ही पिता की पीट-पीटकर हत्या कर दी. यह घटना बुधवार रात जिले के अरोड़ा गांव में घटी. मृतक की पहचान 70 साल के सुंदर पाल के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आरोपी बेटा पिंटू घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सर्किल ऑफिसर यतेन्द्र कुमार नागर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बुधवार रात सुंदर पाल ने अपने बेटे पिंटू को शराब पीने से मना किया था. इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते हिंसक झगड़े में बदल गई. आरोप है कि पिंटू ने गुस्से में आकर अपने पिता पर घर में मौजूद लोहे के तवे से हमला कर दिया.
हमले के बाद गंभीर रूप से घायल हुए सुंदर पाल को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है.
सीओ नागर ने बताया, ‘यह मामला घरेलू विवाद से जुड़ा हुआ है, जहां शराब की लत ने एक बेटे को इस हद तक पहुंचा दिया कि उसने अपने ही पिता की जान ले ली.’ गांव में इस घटना के बाद से शोक और आक्रोश का माहौल है. स्थानीय लोगों के अनुसार, पिंटू काफी समय से शराब का आदी था और आए दिन अपने पिता से झगड़ा करता रहता था.
पुलिस की टीमें पिंटू की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं. अधिकारी ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.