Ipl 2025 Rr Vs Mi Result: Mumbai Indians Vs Rajasthan Royals Key Highlights Analysis Points Table Update – Amar Ujala Hindi News Live

{“_id”:”6813b827fa9ce38c7a0b1b03″,”slug”:”ipl-2025-rr-vs-mi-result-mumbai-indians-vs-rajasthan-royals-key-highlights-analysis-points-table-update-2025-05-01″,”type”:”feature-story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”RR vs MI: दूसरी बड़ी हार के साथ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर राजस्थान, 2012 के बाद मुंबई की जयपुर में पहली जीत”,”category”:{“title”:”Cricket News”,”title_hn”:”क्रिकेट न्यूज़”,”slug”:”cricket-news”}}
मुंबई इंडियंस
– फोटो : PTI
कर्ण शर्मा और ट्रेंट बोल्ट की घातक गेंदबाजी के दम पर मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 117 रन पर समेट दिया। इसी के साथ रियान पराग की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली दूसरी टीम बन गई। उनसे पहले चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हुई थी। गुरुवार को खेले गए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई ने 20 ओवर में दो विकेट खोकर 217 रन बनाए थे। जवाब में राजस्थान 16.1 ओवर में 10 विकेट गंवाकर सिर्फ 117 रन ही बना सकी और यह मुकाबला 100 रन से हार गई, जो उनकी दूसरी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले आरसीबी ने 2023 में राजस्थान को 112 रन से हराया था। वहीं, मुंबई की किसी भी टीम के खिलाफ यह तीसरी बड़ी जीत है।