भुवनेश्वर की KIIT यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में मृत पाई गई नेपाली छात्रा, 3 महीने में ऐसी दूसरी घटना – Nepali student found dead in hostel KIIT University Bhubaneswar second case in three months ntc

काठमांडू की रहने वाली एक नेपाली छात्रा गुरुवार को कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के गर्ल्स हॉस्टल में मृत पाई गई. ये तीन महीने में इसी संस्थान में किसी नेपाली स्टूडेंट की मौत का दूसरा मामला है.
पुलिस ने बताया कि छात्रा शाम करीब 7 बजे गर्ल्स हॉस्टल में अपने कमरे में लटकी हुई पाई गई. भुवनेश्वर के पुलिस आयुक्त एस देव दत्ता सिंह ने कहा कि फॉरेंसिक और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और हॉस्टल की अन्य लड़कियों से पूछताछ कर जांच की. इस घटना पर यूडी (अप्राकृतिक मौत) का मामला दर्ज किया गया है.
अधिकारियों ने छात्रा के माता-पिता और नेपाल दूतावास को सूचित कर दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एम्स भुवनेश्वर भेज दिया गया है और मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए जांच जारी है. हालांकि अब तक विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.
बता दें कि इसी साल फरवरी के महीने में 21 वर्षीय नेपाली छात्रा प्रकृति लम्साल की उसी संस्थान के हॉस्टल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. वह बीटेक थर्ड ईयर की स्टूडेंट थी, उस घटना के बाद 500 से अधिक नेपाली छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया था. स्थिति तब और बिगड़ गई थी जब कॉलेज प्रशासन ने कुछ छात्रों को हॉस्टल से निकालने की कोशिश की, जिसके बाद नेपाल दूतावास को हस्तक्षेप करना पड़ा था.
प्रकृति लम्साल की मौत को लेकर उसके दोस्तों ने आरोप लगाया था कि वह अपने पूर्व प्रेमी अद्विक श्रीवास्तव द्वारा परेशान किए जाने के कारण आत्महत्या करने को मजबूर हुई थी. संस्थान में बार-बार हो रही इन घटनाओं ने सुरक्षा, मानसिक स्वास्थ्य और विदेशी छात्रों की देखभाल को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.