#National

LIC Kanyadan Scheme – LIC की ये स्कीम बेटियों के लिए खास, रोज 121 रुपये बचाएं… शादी तक जुटा लेंगे ₹27 लाख! – LIC best scheme for girls invest in Kanyadan Policy with daily saving of 121 rupee and get Rs 27 lakh on maturity tutc

Spread the love


एलआईसी (LIC) के पोर्टफोलियो में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए तमाम शानदार स्कीम्स हैं, जो छोटी-छोटी बचत के जरिए भी मोटा फंड जुटाने में मददगार हैं. खासतौर पर बेटियों के लिए एलआईसी ने ढेरों प्लान बनाए हैं, जो उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक की टेंशन को खत्म कर सकते हैं. आमतौर पर भारत में बेटी पैदा होते ही लोग उसकी पढ़ाई-लिखाई और शादी-विवाह की चिंता करने लगते हैं. अगर आप भी इस लिस्ट में हैं, तो फिर एलआईसी की कन्यादान पॉलिसी (LIC Kanyadan Policy) इस चिंता को दूर कर सकती है, जो बेटी की शादी में पैसों की कमी महसूस नहीं होने देगी. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से…

121 रुपये जमाकर 27 लाख का फंड
LIC Kanyadan Policy न केवल अपनी बेटी का भविष्य सिक्योर कर सकती हैं, बल्कि उसे शादी में पैसों की टेंशन से भी आप मुक्त पा सकते हैं. इस योजना के नाम के मुताबिक, ये बच्ची के शादी लायक होने पर मोटा फंड मुहैया करा सकती है. इसमें बेटी के लिए प्रतिदिन 121 रुपये जमा करने होंगे यानी इस हिसाब से हर महीने में आपको कुल 3,600 रुपये जमा करने होंगे. इस निवेश के जरिए पॉलिसी की मैच्योरिटी अवधि 25 साल पूरी होने पर आपको एकमुश्त 27 लाख रुपये मिलेंगे से ज्यादा मिलेंगे.

ये है स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड
एलआईसी की इस शानदार पॉलिसी को 13 से 25 वर्ष के मैच्योरिटी पीरियड के लिए लिया जा सकता है. ऐसे में अगर आपकी बेटी की उम्र दो साल है और आप 25 साल की मैच्योरिटी के लिए 10 लाख रुपये का सम एश्योर्ड प्लान लेते हैं और रोजाना 121 रुपये रोजाना जमाकर स्कीम में लगाते हैं, तो जब आपकी बेटी 27 साल की होगी, तो उसके पास 27 लाख रुपये होंगे. अगर आप निवेश की रकम को ज्यादा या कम करना चाहते हैं, तो अपनी अपनी इच्छा के अनुसार इसे बढ़ा-घटा सकते हैं और आपका फंड भी उसी आधार पर बदल जाएगा.

Tax बेनेफिट भी मिलेगा 
बेटियों के लिए बनाए गए इस एलआईसी प्लान को लेने के लिए आयु सीमा की बात करें, तो इस स्कीम में लाभार्थी के पिता की उम्र न्यूनतम 30 वर्ष होनी चाहिए, जबकि बेटी की आयु कम से कम एक वर्ष होनी चाहिए. मोटा फंड इकठ्ठा होने के साथ ही इस LIC Plan में टैक्स बेनिफिट्स भी मिलते हैं. LIC Kanyadan Policy इनकम टैक्स एक्ट 1961 के सेक्शन 80सी के दायरे में आती है, इसलिए प्रीमियम जमा करने वाले 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स छूट पा सकते हैं.

यही नहीं अगर पॉलिसीहोल्डर के साथ मैच्योरिटी अवधि से पहले कोई अनहोनी हो जाती है या असयम मृत्यु हो जाती है, तो ऐसी स्थिति में परिवार के सदस्यों को 10 लाख रुपये तक देने का प्रावधान है और परिवार के सदस्यों को प्रीमियम का भुगतान भी नहीं करना होगा. पॉलिसी का मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर नॉमिनी को पूरे 27 लाख रुपये दे दिए जाएंगे.

LIC की कन्यादान पॉलिसी को लेने के लिए आपको अपना आधार कार्ड (Aadhaar Card) या अन्य कोई आइडेंटिटी प्रूफ, इनकम सर्टिफिकेट, रेजिडेंशियल प्रूफ, पासपोर्ट साइज फोटो, बेटी का बर्थ सर्टिफिकेट देना होगा.



Source link

LIC Kanyadan Scheme – LIC की ये स्कीम बेटियों के लिए खास, रोज 121 रुपये बचाएं… शादी तक जुटा लेंगे ₹27 लाख! – LIC best scheme for girls invest in Kanyadan Policy with daily saving of 121 rupee and get Rs 27 lakh on maturity tutc

THIS Indian Place On Track To Be

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fb bets